Contact us

डेटाबेस क्या होता है

What is Database in Hindi


डेटाबेस एक ऐसा सिस्टम है जिसमे जानकारियों (Information or Data) का समूह (Collection) होता है जो कि इस तरह से संगठित (Organized) होता है ताकि डाटा व इनफार्मेशन को आसानी से स्टोर, एक्सेस, मैनेज व अपडेट (Store, access, manage update and delete) किया जा सके| डेटाबेस का जो मॉडल आमतौर पर उपयोग में लाया जाता है उसमे  इंफोमशन को टेबल्स, रौस और कॉलम में संगठित करके रखते हैं| टेबल्स (Tables) , रौस (Rows) और कॉलम (Columns) को इस चित्र की मदद से समझ सकते हैं :-


इस तरह rows, tables और coulmns में डाटा संगठित करने से डेटाबेस में से डाटा व इनफार्मेशन को निकालना वा ढूंढना काफी आसान रहता है इसके साथ साथ डाटा को अपडेट, डाटा का विस्तार (Expand) और डाटा का हटाना आसानी से किया जा सकता है| डाटा को rows, columns और टेबल्स में व्यवस्थित करके रखना,  Relational Database (रिलेशनल डेटाबेस) मॉडल में उपयोग किया जाता है| डाटा व इनफार्मेशन को किस तरह से व्यवस्थित करके रखें इसके लिए बहुत से डेटाबेस मॉडल बनाये गएँ हैं:-

1) Relational Model
2) Network model
3) Hierarchical Database model
4) Document model
5) Entity Relationship model
6) Object Oriented database model
7) Entity attribute value model
8) Star schema       

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें